“
मैं आज अपने आराध्य प्रभु से प्रार्थना करता हूँ की ये नया साल 2022 हम सबके लिये सुगम रहे, सरल रहे, सरस रहे तथा मंगलमय रहे। हमारा हर प्रयत्न और हर कोशिश बेहद कामयाब हो। हमे और अधिक ईश्वरीय कृपा, उनके नए आशीर्वाद तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त हो। हमे नित्य नई आध्यात्मिक अनुभूतियां हों, हमे दिशा और स्पष्टता प्राप्त हो जिससे हमारा उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सके।
हमारे जीवन मे प्रेम, ताजगी, उमंग, उत्साह, नई उम्मीदें, सौंदर्य, गीत - संगीत, हर्षोल्लास और उत्सव सदैव बने रहें। मैं उनसे आज ये भी विशेष प्रार्थना करता हूँ कि आप तन, मन और आत्मा से एकदम स्वस्थ रहें ताकि आप वह सब कुछ कर सकें और अनुभव कर सकें जो आपके लिए योग्य है और जो आपके लिये संभव है। मेरी उनसे प्रार्थना है कि पूरे साल आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे।
नववर्ष की एक बार पुनः हार्दिक शुभकामनाएं।
”
”