“
टीचरः ‘अगर मैं तुम्हें तीन खरगोश देती हूँ, फिर तीन और देती हूँ, तो तुम्हारे पास कितने खरगोश होंगे?’ लड़काः ‘सात!’ टीचरः ‘चलो, इसे दूसरे तरीके से करते हैं। अगर मैं तुम्हें तीन आम देती हूँ, फिर तीन और देती हूँ... तो तुम्हारे पास कितने आम होंगे?’ लड़काः ‘छह!’ टीचरः ‘बिलकुल सही कहा! खरगोश वाले उदाहरण में तुमने सही जवाब क्यों नहीं दिया?’ लड़काः ‘मेरे पास घर पर एक खरगोश पहले से ही है!
”
”
डॉ. सुधीर दीक्षित (Safalta Shabdon Ka Khel Hai (Hindi Edition))