“
मेरा देश महान है, हम इसकी संतान है |
जी-जान से प्यारा हमको, प्यारा हिंदुस्तान है ||
जन-गण मन में मनन करें,
हैं भारत माता की हम संतान |
जाति, धर्म भिन्न तथापि,
है सबको प्यारा हिंदुस्तान ||
देश सेवा का जब अवसर हो,
भारत माँ पर हम कुर्बान |
शीश झुका कर नमन करें हम, करते सब इसका सम्मान ||
मेरा देश महान, बसी है इसमें सबकी जान |
जी-जान से प्यारा हमको, प्यारा हिंदुस्तान है, प्यारा हिंदुस्तान है
”
”
Mr. Ramesh Sharma