Nida Fazli Quotes

We've searched our database for all the quotes and captions related to Nida Fazli. Here they are! All 6 of them:

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटा कर देखो वो सितारा है चमकने दो यूँ ही आँखों में क्या ज़रूरी है उसे जिस्म बनाकर देखो पत्थरों में भी ज़ुबाँ होती है दिल होते हैं अपने घर की दर-ओ-दीवार सजा कर देखो फ़ासला नज़रों का धोखा भी तो हो सकता है वो मिले या न मिले हाथ बढा़ कर देखो
Nida Fazli (Duniya Jise Kahte Hain (Hindi Edition))
तुमसे छुट कर भी तुम्हें भूलना आसान न था तुमको ही याद किया तुमको भुलाने के लिए
Nida Fazli (Duniya Jise Kahte Hain (Hindi Edition))
hosh vaalo.n ko KHabar kyaa be-KHudii kyaa chiiz hai ishq kiije phir samajhiye zindagii kyaa chiiz hai
Nida Fazli
पहले भी जीते थे मगर जब से मिली है ज़िन्दगी सीधी नहीं है दूर तक उलझी हुई है ज़िन्दगी इक आँख से रोती है ये, इक आँख से हँसती है ये जैसी दिखाई दे जिसे उसकी वही है ज़िन्दगी जो पाये वो खोये उसे, जो खोये वो रोये उसे यूँ तो सभी के पास है किसकी हुई है ज़िन्दगी हर रास्ता अनजान-सा हर फ़लसफ़ा नादान-सा सदियों पुरानी है मगर हर दिन नयी है ज़िन्दगी अच्छी-भली थी दूर से जब पास आयी खो गयी जिसमें न आये कुछ नज़र वो रोशनी है ज़िन्दगी मिट्टी हवा लेकर उड़ी घूमी फिरी वापस मुड़ी क़ब्रों पे कतबों1 की तरह लिक्खी हुई है ज़िन्दगी
Nida Fazli (Duniya Jise Kahte Hain (Hindi Edition))
Main tha apne khet mein, tujhko bhi tha kaam, Teri meri bhool ka raja pad gaya naam.
Nida Fazli
ख़ुद से मिलने का चलन आम नहीं है वर्ना अपने अन्दर ही छुपा होता है रस्ता अपना
Nida Fazli (Duniya Jise Kahte Hain (Hindi Edition))