“
डॉक्टर, क्या एक पुरुष को कृतज्ञता और प्यार की जरूरत नहीं होती।’’ ‘‘बिलकुल होती है। लेकिन राजनीति और व्यवसाय जैसे काफी प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में, इन्हें कमजोर और अवांछित भावनाएँ माना जाता है। सबसे ऊपर सिर्फ एक स्थान होता है और आपको वहाँ तक पहुँचने के लिए दूसरों के ऊपर से गुजरना होता है।’’ ‘‘लेकिन उससे व्यक्ति के पारिवारिक जीवन पर असर नहीं पड़ता?’’ ‘‘हाँ, पड़ता है। लेकिन परिवार के लिए नियम व्यवसाय के नियमों से अलग होते हैं। इन दोनों को एक ही कसौटी पर नहीं कसना चाहिए। खुशहाल परिवार के लिए सौम्यता जरूरी है। लेकिन प्रतिस्पर्धी भावना परिवार को नष्ट कर देती है। आँकड़ों से पता चलता है कि पुरुष लंबे समय तक सफलतापूर्वक व्यवसाय में तभी रह पाते हैं, अगर उन्हें परिवार का समर्थन मिले।
”
”
Sudha Murty (Mrigtrishna by SUDHA MURTY: A Collection of Thoughtful Stories (Hindi Edition))