Hindi Inspirational Quotes

We've searched our database for all the quotes and captions related to Hindi Inspirational. Here they are! All 100 of them:

Hikayatin mo lahat ng kakilala mo na magkaroon ng kahit isa man lang paboritong libro sa buhay nila. Dahil wala nang mas kawawa pa sa mga taong literado pero hindi nagbabasa.
Bob Ong
Makakapili ka ng lugar na uupuan mo, pero hindi mo mapipili ang taong uupo sa puwang sa tabi mo... Ganyan ang senaryo sa bus. Ganyan din sa pag-ibig... Lalong 'di mo kontrolado kung kelan siya bababa.
Bob Ong
Simply put, the best revenge is to live an awesome life.
Ramon Bautista (Bakit Hindi Ka Crush ng Crush Mo?)
There's more to life than love.
Ramon Bautista (Bakit Hindi Ka Crush ng Crush Mo?)
Nalaman kong habang lumalaki ka, maraming beses kang madadapa. Bumangon ka man ulit o hindi, magpapatuloy ang buhay, iikot ang mundo, at mauubos ang oras.
Bob Ong
hindi dahil sa hindi mo naiintindihan ang isang bagay ay kasinungalingan na ito. at hindi lahat ng kaya mong intindihin ay katotohanan.
Bob Ong (Ang Paboritong Libro ni Hudas)
Hindi ako naniniwalang kailangan ng tao mangarap dahil gusto n’ya ng pera, o gusto n’yang sumikat, o gusto n’ya ng impluwensya. Side effects na lang ang mga ‘to, sa tingin ko. Nangangarap ang tao dahil binigyan s’ya ng Diyos ng kakayanang mangarap at tumupad nito. Tungkulin n’yang pagbutihin ang pagkatao n’ya at mag-ambag ng tulong sa mundo. At wala na s’yang iba pang magagawang mas malaking kasalanan sa sarili bukod sa talikuran ang tungkuling yon…
Bob Ong (Stainless Longganisa)
Mga bata pa kayo. Pag pinaniwalaan namin kayong hindi kayo naglaro ng tubig kahit na basang-basa ang mga damit ninyo, kayo ang niloloko namin. Hindi kayo ang nakakapanloko.
Bob Ong (Macarthur)
आज हक़ीक़त से बढ़ के कोई फ़रियाद मांग ले, आज छत पे चड़के आसमां से चाँद मांग ले
Ajay Singh Rathore (Chai Ki Thadi Se: Kavitayein)
Ang magagandang panaginip, walang karugtong, walang katapusan. Kaya dapat, hindi dinudugtungan, para habambuhay na lang na maging isang napakagandang panaginip.
Bebang Siy (It's Raining Mens)
Hindi para sa tamad ang pagsusulat dahil pag binisita ka ng idea, gana o inspirasyon, kailangan mong itigil LAHAT ng ginagawa mo para lang di masayang ang pagkakataon. Walang “sandali lang” o “teka muna”. Dahil pag lumagpas ang maikling panahong yon, kahit mag-umpog ka ng ulo sa pader mahihirapan ka nang maghabol.
Bob Ong
ऐ मन, ज़रा सा झूम ले तू, ज़रा गुनगुना, ज़रा घूम ले तू; मंजिल है दूर, चलना ही है तुझे, उड़कर हवाओं को चूम ले तू!
Neelam Saxena Chandra
I am a Dalit in Khairlanji. A Pandit in the Kashmir valley. A Sikh in 1984. I am from the North East of India when I am in Munirka. I am a Muslim in Gujarat; a Christian in Kandhamal. A Bihari in Maharashtra. A Delhi-wallah in Chennai. A woman in North India. A Hindi-speaker in Assam. A Tamilian in MP. A villager in a big city. A confused man in an indifferent world. We're all minorities. We all suffer; we all face discrimination. It is only us resisting this parochialism when in the position of majoritarian power that makes us human. I hope that one day, I can just be an Indian in India - only then can I be me.
Sami Ahmad Khan
Ang kamatayan ay hindi isang ritwal kundi isang tulay papunta sa pinili mong buhay (p. 341).
RM Topacio-Aplaon (Lila Ang Kulay ng Pamamaalam (Imus Novel 3))
कब तक उदासी और नाउम्मीदगी रुलाएगी? राहों पर निकल पड़े हैं तो मंजिल भी मिल जायेगी!
Neelam Saxena Chandra
आँखों में सपने हैं, क़दमों में इरादा है; खुद को मंजिल तक पहुंचाने का मेरा मुझसे वादा है!
Neelam Saxena Chandra (Maine Tarashe Hain Alfaaz)
kung dalawa ang mahal mo,piliin mo ung pangalawa.kasi hindi ka nman magmamahal ng iba kung talagang mahal mo yung una.
Roberto
In some languages (Hindi is one), every perception is called "seeing". Maybe, the trick is to rely on the eyes less and less as one perceives more and more.
R.N. Prasher
SOME PEOPLE KEEP LIONS, BUT ALL THEY DO IS, RUN A CIRCUS. कुछ लोग शेर पालते हैं, पर सर्कस चलाते हैं।
Vineet Raj Kapoor
अँधेरा पंख पसार रहा है पर मेरी भी एक ज़िद्द है; अपने भीतर की रौशनी लिए चलूँगी जहाँ तक हद्द है!
Neelam Saxena Chandra (Maine Tarashe Hain Alfaaz)
कुछ इस तरह सौदा किया ज़िंदगी से हमने; जितना बढ़ा दर्द, उतना ही जोश दुगुना होता रहा!
Neelam Saxena Chandra (Maine Tarashe Hain Alfaaz)
Ang relationship, parang flappy bird... Hindi mo ito pwedeng basta-basta nalang bitawan.
Prince Henry Chiong
People are like stars in the Milky Way. There are millions of them. There are big, small, dead, and dying stars out there. Hindi ikaw ang nag-iisang bituin d'yan sa langit, kaya hindi sa'yo umiikot ang mundo. Puweding makinang ka ngayon, pero asahan mong parating may darating na mas makinang pa sa'yo. Malaki ang posibilidad na mawala sa'yo ang atensiyon ng iba, pero tandaan mo ang isang bagay. "Whatever happens, you're still a star. There will still be people looking at you, admiring your beauty, and wishing for great things to happen to them with your help. You can't let them down, so you have to continue shining for them. You have to show them directions. That's what stars are for.
Luna King (Supernova)
I don’t want to freeze my eggs. I don’t want to visit a sperm bank. I don’t want to be a single parent, if I have any choice in the matter. I want a nuclear family. I want to put down roots, to let my seeds germinate, to watch them bloom and flourish. Not one day, if and when I ever fall in love again, but now. While I still have my youth, damn it.
Monica Pradhan (The Hindi-Bindi Club)
Kisi ne Dhul kya jhonki Aankhon me, Kambakhat Pahle se Behtar dikhne Lga....
Surendra Sidar
मान लीजिए जिसको शेयर बाजार के बारे में इतना बुझाएगा ...उ बैठ के टीवी पर बताएगा कि खुद पैसा बनाएगा ?
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
Hindi nasusukat ang galing ng isang nurse sa simpleng minsanang pagkuha ng board exam. Ang pagiging nurse ay nasa sinseridad ng isang pusong hinulma ng panahon.
Raymond Garcia (Kabute: Ang Pagsibol)
देवि, जीवन विश्व की सम्पत्ति है। प्रमाद से, क्षणिक आवेश से, या दुःख की कठिनाइयों से उसे नष्ट करना ठीक तो नहीं।
जयशंकर प्रसाद (ध्रुवस्वामिनी)
मेघ-संकुल आकाश की तरह जिसका भविष्य घिरा हो, उसकी बुद्धि को तो बिजली के समान चमकना ही चाहिये।
जयशंकर प्रसाद (ध्रुवस्वामिनी)
हर किसी के मां बाप नहीं होते. कुछ लोगों को ज़िन्दगी सपनों के सहारे छोड़ जाती है NOT EVERYONE HAS PARENTS. LIFE LEAVES SOME PEOPLE WITH JUST DREAMS.
Vineet Raj Kapoor
सूरज की अगन है, तपन ही तपन है; मन को शीतलता दे रही दिल की लगन है!
Neelam Saxena Chandra (Maine Tarashe Hain Alfaaz)
आशाओं में रवानी है, आगे बढ़ने की ठानी है! कौन सोचे जो बीत गया, वो तो एक गुजरी कहानी है!
Neelam Saxena Chandra (Maine Tarashe Hain Alfaaz)
कल हो न हो, आज तो अपना है! कर लो पूरा जो भी सपना है!
Neelam Saxena Chandra
पास कुछ भी नहीं मगर आँखों में रौशनी के दिये हैं; हम तो यारों हरदम ऐसे ही जिए हैं...
Neelam Saxena Chandra (Maine Tarashe Hain Alfaaz)
उससे दूर रहो जिसमें हीनभावना होती है तुम उसकी हीनता को दूर नहीं कर पाओगे ख़ुद को श्रेष्ठ बताने के चक्कर में वह रोज़ तुम्हारी हत्या करेगा
Geet Chaturvedi (Nyoonatam Main (Hindi Edition))
Ang magagandang desisyon ay nagmula sa karanasan at ang karanasan ay nagmumula sa hindi magagandang desisyon, at Sa bawat PagKakaMali natin dun naman tayo Natututo.
Napz Cherub Pellazo
समंदर एक ऐसा प्रेमी है, जो सबसे ज़्यादा क्षमा से भरा हुआ है. वह हर पल ख़ुद से दूर जाने वाली लहरों को क्षमा करता है और वापस अपने में शामिल कर लेता है. जाने देना भी प्रेम है. लौटे हुए को शामिल करना भी प्रेम है.
Geet Chaturvedi (Adhoori Cheezon Ka Devta)
Hindi mahalaga kung marami ka nang napuntahan o naranasan sa buhay mo. The only thing that matters is how you make yourself satisfied with the things you do and choices you make gaano man kahirap ang mga iyon.
Juris Angela
तुम्हारे लिए जो कविताएं नहीं लिखीं मैंने, वे कविताओं से ज़्यादा हैं. जो संगीत नहीं रचा मैंने, वह संगीत से ज़्यादा है. जो वचन मैंने नहीं निभाए, सो इसलिए कि हमारे बीच सब कुछ ख़त्म न हो जाए. तुम तकाज़ा करती रहो और गुंजाइशें बची रहें.
Geet Chaturvedi (Nyoonatam Main (Hindi Edition))
Kaya makapal ang mukha ko at matigas ang bituka,e. Hindi kilala ang pagsuko dahil hangga't wala akong inaapakang tao, inilalaban ko ang magpapasaya sa puso ko- kahit mabasted nang ilang libong beses, 500 doon ay sa text pa; kahit hindi matanggap sa audition para sa role ni Pilosopo Tasyo sa El Fili; kahit madalas palakol sa exam; kahit hindi ako laging nakakapasa sa kung ano ang tingin ng iba na disente at tama, go pa rin. Sabi nga ng paborito kong mga philosophers, "Laban, laban!" [Sexbomb Girls]. Bawal bumawi kung ang gusto mo lang naman mapalanunan ay ligaya at pagmamahal.
Rod Marmol (Lahat Tayo May Period (At Iba Pang Punctuation Marks))
Mukhota A hindi poetry anthology explores the various common elements of life. Right from religion, nature, nostalgia to love, freedom, and endless thoughts. Reading the poetries feels like touching every little aspects that constitute Life. "Enjoy 7 days free Audiobooks for first registration
Rajeev Kejriwal
यादों के क़िस्से। ऐसे तो तेरे जुदा होने के पलों में भी मेरे दिल की सांसें ऊपर नीचे होती रहती है लेकिन मिलने की ख़ुशी में कितनी बेचैन रहती हूँ ये तुम्हें भी पता है लेकिन सच कहूँ तो तुमसे ज़्यादा तुम्हारी यादों में रहना अच्छा लगता है , क्योंकि जब भी मिलते है तब थोड़े ही पलों में जुदा हो जाते हैं। वहीं तुम्हारी याद मेरे हर पल में मेरा साथ देती है। तुम्हारी याद मेरे लिए ताजगी होती हैं। तुम्हारी याद मेरी साँस है। तुम्हारी याद मेरी ज़िंदगी की उदास पलों में भी मुझे हँसने का बहाना देती है। हर पल लगता है की तु मेरे कहीं आस पास हो। खुली आँखों से दिखता है ये सपना सच है या फिर तुम कोई आभास हो । लेकिन सच तो यही है कि हक़ीक़त हो या आभास जो भी है मुझे बोहोत पसंद है। क्योंकि इस सपने में तू ही तू है। लोग कहते हैं कि नींद का आना क़ुदरत का वरदान है और नींद न आना अभिशाप है । लेकिन अगर मुझे जो तुम्हारी याद की हर एक पल में जीने की इजाज़त मिले , तो मैं कर दूँ नींद को भी अपने आप से परे। और खोई रहूँ तुम्हारे ही सपनों में। अब हर एक मौसम भी करवट बदल रहा है , क्योंकि इस महके हुए आकाश में भी तेरा अंश कही छलक रहा है। जानते हो कहीं न कहीं तुम्हारी वो मुस्कान को अपनी नींद में लेकर मैं सोती हूँ ।ऐसे ही तो तुम मेरे सपनों में आकर मेरी साँसों को भी नई धड़कन दे कर जाते हो। बस तुम्हारा नाम लिखा ही था कि मेरी आंखें भर आयी है आगे के कैसे लिखूँ मैं अपनी यादों की कविता, कैसे उतारू मैं अपनी क़लम के काग़ज़ के आगे। सुख के सारे वो पल लिखूं या जुदाई के सारे वो ग़म लिखूँ। जुदाई कि वो हर पल लिखना चाहूँ ,तब दिल मेरा हाथ रोके बार बार अक्षरों को मिटाते हुए हो गया मेरा काग़ज़ भी पूरा , और कहें मुझ से क्यों न लिख पाए तुम अपने जुदाई वाले यादों के क़िस्से। अब जब लिखा नाम तुम्हारा कहीं तो महेक उठा मेरा कागज़ भी पुराना अभी । जैसे ही सपनों में आया हो अलग सा ही उजाला कहीं। आख़िरी रास्ता बन के मिल मुझे बस एक तू ही है आधार ये भी तो पता है तुम्हें जान ले तू ये समय की हर चाल को बस मेरी ज़िंदगी के हर एक पल में बसा है तू मेरी धड़कन बन के।
Shraddha Dave
In Tokyo, ramen is a playground for the culinary imagination. As long as the dish contains thin wheat noodles, it's ramen. In fact, there's a literal ramen playground called Tokyo Ramen Street in the basement of Tokyo Station, with eight top-rated ramen shops sharing one corridor. We stopped by one evening after a day of riding around on the Shinkansen. After drooling over the photos at establishments such as Junk Garage, which serves oily, brothless noodles hidden under a towering slag heap of toppings, we settled on Ramen Honda based on its short line and the fact that its ramen seemed to be topped with a massive pile of scallions. However, anything in Tokyo that appears to be topped with scallions is actually topped with something much better. You'll meet this delectable dopplegänger soon, and in mass quantities. The Internet is littered with dozens if not hundreds of exclamation point-bedecked ramen blogs (Rameniac, GO RAMEN!, Ramen Adventures, Ramenate!) in English, Japanese, and probably Serbian, Hindi, and Xhosa. In Tokyo, you'll find hot and cold ramen; Thai green curry ramen; diet ramen and ramen with pork broth so thick you could sculpt with it; Italian-inspired tomato ramen; and Hokkaido-style miso ramen. You'll find ramen chains and fiercely individual holes-in-the-wall. Right now, somewhere in the world, someone is having a meet-cute with her first bowl of ramen. As she fills up on pork and noodles and seaweed and bamboo shoots, she thinks, we were meant to be together, and she is embarrassed at her atavistic reaction to a simple bowl of soup.
Matthew Amster-Burton (Pretty Good Number One: An American Family Eats Tokyo)
हौसले बुलंद करके ही अथाह समंदर पार होते हैं, लहर से तू डरता है क्यूँ, मरू में भी भंवर होते हैं। English Translation: Be brave. And if you are brave enough, you can cross the deepest of the oceans. Don't be afraid of the tidal waves. Tornados occur even in deserts.
Gaurav Mathur (Kuch Kalam Se - Kavita Sangrah)
A Sardarjee reported for his University final examination which consists of "yes/no" type questions. he takes his seat in the examination hall, stares at the question paper for five minutes, and then in a fit of inspiration takes his wallet out, removes a coin and starts tossing the coin and marking the answer sheet - Yes for Heads and No for Tails. Within half an hour he is all done whereas the rest of the class is sweating it out. During the last few minutes, he is seen desperately throwing the coin, swearing and sweating. The moderator, alarmed, approaches him and asks what is going on. "I finished the exam in half and hour. But, I am rechecking my answers
Sunny Kodwani (Jokes and SMS (Hindi) - New)
Scientist मतलब sunflower समझ रखा है! Cyanide खड़ा इधर - एक बार चाखा तो हर एक कट्टरता और पशु प्रवृत्ति कब्र में जा गिरीगी।
Abhijit Naskar (Bulldozer on Duty)
जो भी काम करो उसीमें दिमाग और मन लगाओ। माने घासे छिलो तो साला ऐसा कि गोल्फ़ कोर्स का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाए।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
You know, medicines also expire. So take that medicine before it expires. Otherwise, one day those medicines will also expire, then such medicines will not be found anywhere again.
Bhaskar Gautam
जो हुआ अच्छे के लिए ही हुआ …हमें वैसे दिखे न दिखे। कई बार हम उस छोटे से कीड़े की तरह होते हैं जिसे चबा लिए जाने के ठीक पहले हवा शेर के जबड़े से उड़ा कर निकाल दे और वो डिप्रेस हो जाये कि ये क्या हो गया! वहाँ तो हम कितने मजे में थे।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
ई सब सोच के थोड़े होता है। बस हो जाता है। प्रेम में भावनाएं और तर्क तेल और पानी की तरह होते हैं। वो आपस में घुल तो सकते नहीं। चाहे केतनों फेंट लीजिये।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
समझदार हैं इसीलिए तो उलझ गए। इंटेलेक्चुअल लोगों के ही प्यार का विध्वंस होता है। जो समझने की चीज़ ही नहीं उसे समझने का भ्रम। जिन्हें ये भ्रम हो उनके साथ ऐसा ही तो होगा।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
अमीर के साथ बेटी भाग जाए तो आदमी यहाँ कन्यादान का मंत्र पढ़ने लगता है… गरीब के साथ भागे तो ‘ऑनर किलिंग’। माने वैसे ही है जैसे कि तालिबान को हर तरह के मूर्ति, फोटो सब से घोर नफ़रत है। लेकिन डॉलर का नोट पर बने फ़्रैंकलिन के फोटो से कभी उसको दिक्कत हो सकता है? […] वैसा ही हिसाब है यहाँ इज्जत का भी। पैसे सबसे बड़ा एक्वालाइजर हैं। एक्वालाइजर समझते हैं ना? सब बरोबर कर देने वाला। दुर्मुस के जैसे। दुर्मुस वही जो मिट्टी, गिट्टी, पत्थर, सड़क कुछ भी पीट कर समतल कर देता है।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
कुछ दिन झोला लेकर घूम-घाम के आओ तब बुद्धि खुलेगा तुम लोगोंका।[…] बुद्धि रगड़ने से खुलती है। सुख-सुविधा में सुग्गा जैसा पोस के रखने की चीज नहीं है। फिट रखने की चीज है। जैसे व्यायाम से मोटापा नहीं होता वैसे ही रगड़ के इस्तेमाल करने से बुद्धि भी फिट रहती है।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
आजकल जिसे देखिए वही आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, क्लाउड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है – आ ऐसा न डिब्बा बंद ज़िन्दगी जीया है सब कि क्या बताएँ। आपको भरोसा नहीं होगा लेकिन ऐसे-ऐसे लोग भी हैं जिन्हें लगता है कि गेहूँ-धान भी फ़ैक्ट्री में बनता है। कुछ दिन में इन्हें लगने लगे कि डाउनलोड होकर आता है तो भी आश्चर्य नहीं! अब ऐसे लोग क्या बनेंगे इंजीनियर और क्या बनाएँगे प्रोडक्ट!
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
ऐसा है कि ध्यान देना चाहिए भैल्यू पर और अरमान होना चाहिए फक्कड़-निराला का। [...] लेकिन यहाँ है उलटा। आदमी का अरमान होता है आसमान पर आ गुण में गुड़-गोबर।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
यहाँ कभी कृष्ण आए थे, जरासंध का अखाड़ा देखे हम लोग, बुद्ध और महावीर भी। सब आकर चले गए। आ आज का जो मगध है आप देखिए रहे हैं। हिहें नालंदा भी था। क्या कीजिएगा। जब वो लोग इसे हमेशा के लिए स्वर्ग नहीं बना पाए तो हम लोग का उखाड़ लेंगे। जब नेतवन सब कहता है कि पाँच साल में बिहार को ये बना देंगे वो बना देंगे तो हम यही सोचते हैं।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
भ्रम टूटते रहने चाहिए। विध्वंस नहीं होगा तो नया निर्माण कैसे होगा?
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
सोचिए तो.. कुछ भी तो नहीं. और सोचिए तो.. इतना कि सोचते ही रह जाइए.
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
प्रेम… एक पुवाल की आग की तरह और दूसरा गोईंठे की आग की तरह। जितनी एक की मियाद होती है, दूसरे का तो उतने समय के बाद अंकुर ही फूटता है। तुम्हें कैसे समझाऊँ पर ऐसा है कि एक पुवाल की आग है। भभक कर जलता है। एकदम आसानी से। उसके बाद कुछ नहीं बचता–राख भी नहीं। दूसरा गोईंठा की आग है। देर से जलता है। धुआँ होता है। धीरे-धीरे सुलगता है पर आग ऐसी जो रात भर रह जाती है।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
देखने में जेतना अईसा आदमी होता है न, टेंसन ना लेने वाला, उसका अंदर से ओतना ही खेला साफ़ होता है!
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
दुनिया में दूसरे को मार देने वाले से लेकर दूसरे के लिए ख़ुद मर जाने वाले दोनों ही चरम के लोग हैं। तो दुनिया का क्या टेन्शन लेना? वो शायद बनी ही है ऐसी होने के लिए। फिर बुरे लोग होंगे ही नहीं तो जो अच्छा है उसका वैल्यूए ख़त्म नहीं हो जाएगा? दिन-रात न होकर हमेशा अँजोरे (उजाला ही) रहे तो उसका क्या भैल्यू बचेगा?
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
एक होता है अभाव का दुःख… संघर्ष का दुःख! उसमें एक आशा होती है। जैसे मोटे अनाज से पेट खराब नहीं होता। सुना है आपने कभी किसी गरीब को चरबी से होने वाली बीमारी हो जाए? आ बाकी लोग के वैसा दुःख है जिन्हें …कोई दुःख है ही नहीं। जिसके पास सब कुछ है और वो ऐसी बातों से दुखी है जिसका न कोई कारण है न ही कोई हल। जो मन से दुखी है, रिश्तों से दुखी है। जिनकी ज़िंदगी में चार हीरे जैसे लोग आए और वो उनके साथ भी प्रेम से नहीं रह पाए …आ पैसा रुपया सब भरले है। लोग ऐसे न अझुराये (उलझे हुए) रहते हैं आज के जुग में! अक्सर बिना बात ही। उसे हम हसीन दुःख कहते हैं। उसका कोई हल नहीं होता।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
ज़िंदगी में उसे अद्भुत लोग मिले, एक से बढ़कर एक – सोने से खरे। पर वो अधिकतर पढ़े-लिखे, असाधारण, विलक्षण लोग थे। उनसे परे पटना में मिले अजनबी लोग इतने साधारण थे कि… सरलता ही उनकी खूबसूरती थी। ताओवाद के ‘वु वे’ की तरह जिसका अर्थ होता है–कुछ नहीं करना। आनंदमय प्रवाह जिधर ले जाए उधर चलते जाना। […] जो सरलता अनुराग को चाय की दुकान पर हुईं मुलाकातों में देखने को मिली थी वो उसे बड़ी-बड़ी किताबों और पढ़े-लिखे ज्ञानियों में कभी नहीं मिली।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
ये पटना शहर गंगा जी जैसा है। सबका पाप धो लेता है। सबको समाहित कर लेता है अपने अंदर। कभी बरसात में पटना में गंगा किनारे जाइए। सब जलमग्न दीखता है - क्षितिज तक। घोर मटमैला। लगता है प्रलय आ गया। आ उसी में घोराए हुए पानी में बीच-बीच में बहता हुआ दीख जाता है- कभी छप्पर तो कभी कोई जीव। कहीं दूर दीख जाते हैं किसी बहते से टीले पर बैठे हुए कौवे। वो होती है किसी प्राणी की लाश। गंगा सब लिए जाती है। जो उसमें पड़ जाए। बिना शिकायत। वैसे ही है ये शहर। उसके बाद उसी से उपजाऊ भी तो बनता है ये पूरा बेल्ट। आप को नरक भी मिलेगा लेकिन सब एक साथ देखेंगे तो सर झुका कर प्रणाम कर लेंगे। जब शांत हो तब इधर डुबकी लगाइए।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
…दुनिया के दो अनजान कोनों के अजनबी भी कैसी अर्थहीन बातों से जुड़ते चले जाते हैं और कभी-कभी सब कुछ एक जैसा होते हुए भी लोग अजनबी ही बने रह जाते हैं। […] उन दोनो के पास बात करने का कोई मुद्दा नहीं होता और जब बात करते तो मुद्दों का कोई अंत भी नहीं होता। जब कुछ बात करने का मन होता तो एक-दूसरे से बात कर लेते और जब बात करने को कुछ भी नहीं होता तो भी एक-दूसरे से बात करने लगते तो बातें ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेतीं।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
कैलासनाथ मंदिर देख विस्मय इस बात का भी था कि ये जगह संसार की सबसे प्रसिद्ध जगह क्यों नहीं है? एक साथ तीन धर्म की गुफाएँ? मानों किसी युग में संसार के सबसे अच्छे विश्वविद्यालय की तीन उत्कृष्ट प्रयोगशालाएँ रही हों। सुख-दुःख, जीवन-मृत्यु, ब्रह्म, दर्शन, ज्ञान, कर्म, योग, वैशेषिक, सांख्य, वेदांत, अनेकांत, निर्वाण, संघ, शून्यवाद, अनंत - सब कुछ मथ कर सार तत्व निकाल देने वाली प्रयोगशालाएं। विचारों की। शास्त्रार्थ की। परम्परा जो इन अद्भुत मानवी कृति की तरह ही समय के साथ जंगल में कहीं खो गयी। वो कैसा युग रहा होगा! धर्म ऐसे ही तो होने चाहिए।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
कुछ रिश्ते आपको वो बना देते हैं जो आप नहीं होते - अच्छे से अच्छा, बुरे से बुरा।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
सब कुछ हो सकता है पर हम फिर से वो नहीं हो सकते जो दिल टूटने के पहले हुआ करते थे।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
स्मृति में लोग वैसे ही रह जाएं जैसे मिले थे तो कितना अच्छा होता। दुबारा मिलने पर अक्सर झटका क्यों लग जाता है? जैसे जैसे हम किसी को जानने लगते हैं उनकी परतें खुलने लगती हैं।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
Violent s'ya or verbally abused ka" No woman deserves to be treated that way. Kung hindi ka nirerespeto ng partner mo ngayon pa lang, how do you expect him to treat you well when you're already his wife? Never let a man hurt you physically or verbally. If he has done it more than twice, honey, leave! Save yourself from future pain.
Alex Gonzaga (Dear Alex, Break Na Kami. Paano?! Love, Catherine)
Mga bata, pag sinabi na ng mommy niyo na ayaw niya sa guy, makinig kayo at mag isip-isip. Wag niyong isipin na kalooban ang parents niyo; dapat kakampi niyo sila kasi sa kanila din naman kayo tatakbo kung hindi mag-work out ang romantic relationship niyo.
Alex Gonzaga (Dear Alex, Break Na Kami. Paano?! Love, Catherine)
Wag kang makulit. Kung alam mo na ngang hindi p'wede, wag mo na i-push.
Alex Gonzaga (Dear Alex, Break Na Kami. Paano?! Love, Catherine)
नमस्कार। क्या आपने सोचा है कि हमारी असली मंजिल क्या है और वो कितनी दूर है? वो है - अपने ऋण-अनुबंध, कौल-करार पूरे करते हुए, कर्तव्यों का पालन करते हुए - बोध प्राप्त करना, परमात्मा को अपने भीतर महसूस करना और पूर्णता को प्राप्त करना। और पहला कदम है – खुद को पहला कदम उठाने के लिये राजी करना। मंज़िल कोई भी क्यों न हो बस एक कदम की दूरी पर ही है। कुदरती कानून है की जैसे जैसे हम पाखण्ड और क्षुद्रता को छोड़ते जाते हैं तथा अपने चिन्तन, चरित्र और प्रयासों को ऊँचा उठाते चले जाते हैं, वैसे वैसे मंज़िल पास आती चली जाती है। इसीलिये हर कदम सूझ-बूझ कर सही दिशा में उठाना और हर पल होश से जीना प्रार्थना है। प्रभु से प्रार्थना है कि आपको उनका अनुग्रह और उनके अनुग्रह से मंज़िल जल्द ही प्राप्त हो जाये। मंगल शुभकामनाएं। श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।
Rajesh Goyal, राजेश गोयल
Ang dalagang nagpopormal sa kangyang kalagayan, Hindi pagpapahamakan, ninum angwalang pitagan. A woman who is dignified in her ways is respected ever by the irreverent. Filipino proverb
Mary Kawena Pukui (Nā Wahine: Hawaiian Proverbs and Inspirational Quotes Celebrating Women in Hawai'i)
This is an awesome(probably not very famous) one liner in hindi on engineers. I could not stop myself: Aamir Sarfraz (aamir rajput khan) "Chaar saal lagte hai insaan ko engineer banne mein phir chahe wo puri zindgi laga rahe dubara insaan nahi ban sakta" Translation in English: "It takes four years for a uman to become engineer after that even if he tries for whole life he can't become human again
Aamir Sarfraz (aamir rajput khan)
In Hindi Language " Vikalp Sankalp ko kamjor kar deta hai" means " Choices weakens the Commitment
Arun Singh 'Indistylo'
Sumulat ako ng plano sa eroplanong papel. Pinalipad ko ito, pero bumagsak lang sa sahig. Pinulot ko ulit, pinalipad sa himpapawid. Alam kong babagsak lang sya sa sahig. Kaya hindi na masakit. Duon ko naisip na kahit ilang beses man syang bumagsak sa sahig. Nakalipad sya,kahit na sandali. Nag bigay ng kasiyahan sa aking mga mata. Sinabayan ng kaunting ngiti, sa aking labi. Napagod ako at nilukot ang eroplanong papel. Subalit ang plano ay nakalagay na sa pag-iisip. Ang tanging masasabi ko lang salamat Paginoon. Dahil binigyan ninyo kami ng papel sa napakagandang mundong ito. -Aron Micko
Aron Micko H.B
क्षणिक आकर्षण शास्वत प्रेम को परिभाषित नहीं करता, किसी की खुशियों और ग़मों के साथ एकाकार हो जाना हीं तो प्रेम है।
Manisha Manjari
सब अपने रास्ते चल रहे हैं अपनी अपनी मंजिल की ओर - कुछ जा रहे हैं नरक की ओर तथा कुछ स्वर्ग की ओर। लेकिन आज के लेख में यह स्वर्ग और नर्क कोई आसमान में स्थित स्थान नहीं है बल्कि यही जगत है जिसमें हम रहते हैं जो हमारी सोच और कर्मों का प्रतिबिंब है। ये सच है कि जन्म से हमारी प्रकृति और स्वभाव अलग अलग है। लेकिन जैसे बबूल, बबूल ही रहेगा और आम, आम ही रहेगा…. ये बात हम पर लागू नही होती है। हम बबूल हो कर भी आम के गुण और स्वभाव धारण कर सब कुछ पल भर में बदल सकते हैं। इसीलिए आज प्रभु से प्रार्थना है कि आपको अज्ञानता का आभास हो जाये और आपके भाव, स्वभाव और कार्य करने का ढंग और दृष्टिकोण बदल जाये जिससे आप इसी शरीर से इसी संसार मे रहते हुए देव पद प्राप्त कर स्वर्ग जैसे आनंद को प्राप्त कर सकें। मंगल शुभकामनाएं। श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।
Rajesh Goyal, राजेश गोयल
सर्वप्रथम सारनाथ (वाराणसी के समीप) में उन्होंने पाँच भिक्षुओं के सामने धम्मचक्कपवनत्तनसुत (प्रथम उपदेश) दिया। और कुशीनारा वह स्थान है, जहाँ भगवान् बुद्धदेव ने महापरिनिर्वाण ग्रहण किया।
Ed. Anita Gaur (BUDDHA KE TOP 100 PRERAK VICHAR: Inspiring Thoughts from the Life of Lord Buddha (TOP 100 PRERAK VICHAR: Inspirational & Motivational Books) (Hindi Edition))
आज मैं आपको एक बात याद दिला दूँ की पशु-समान व्यवहार और कृत्यों से क्षणिक सुख तो किसी को भी प्राप्त हो सकता है, परंतु अनंत की अनुभूति, आंतरिक शांति और शाश्वत आनंद की प्राप्ति केवल उसी को हो सकती है जिसने न केवल अपने हर क्षण को प्रार्थनापूर्ण क्षण में बदल दिया है बल्कि जो शुभ एवं यथार्थवादी विचारों के साथ आत्मोन्नति के लिए भी निरंतर प्रयत्नशील रहता है। प्रार्थनापूर्ण होना हर चीज और हर जगह में विद्यमान ईश्वर के साथ गहरा संबंध स्थापित करना है। पतंजलि कहते हैं कि प्रार्थना एक कृत्य नहीं, अपितु एक स्वभाव, गुण और आंतरिक प्रवृत्ति है। प्रभु आप को प्रार्थनाशील बनने तथा अपने हर क्षण को प्रार्थनापूर्ण क्षण में बदलने में सहायता करें, कृपा करें। मंगल शुभकामनाएं। श्री राम दूताय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।
Rajesh Goyal, राजेश गोयल
वो शिखर पे नहीं, चरम पे है | – He is not at the top, but at extremes.
pankaj lagwal
जिसे सीखने में किसी को वर्षों लग गए और ढेरो तकलीफें पाईं , उसे जानने और सीखने के लिए बस उसकी लिखी एक किताब पर्याप्त होती हैं। कितनी अद्भुत बात है ये वर्षों के ज्ञान व समझ को एक छोटी सी किताब के कुछ पन्नो में समेट देना। (hindi .....) What took someone years to learn and faced a lot of difficulties, just one book written by him is enough to know and learn it. How amazing it is to pour years of knowledge and understanding into a few pages of a small book.
Aditya Kumar ( author aditya kumar )
THE GIFTS OF LIFE ARE WRAPPED IN HARDWORK. OPEN AS MANY AS YOU WANT. The room of life is full of gifts. The gifts are your future. You could keep guessing or you come open them. They are wrapped in just hard work. ज़िन्दगी का कमरा सिर्फ़ तोहफों से भरा हुआ है। ये तोहफे तुम्हारा भविष्य लिखते हैं। तुम अंदाज़ा लगाते रहो या इन्हें खोलते रहो, तुम्हारी मर्ज़ी। ये बस मेहनत के कागज़ में लिपटे हुए हैं।
Vineet Raj Kapoor
Just before genius there is madness. Madness is difficult to get through. दानिशमंदी से पहले पागलपन है। पागलपन से निकलना मुश्किल होता है।
Vineet Raj Kapoor
अनुराग को लगा जैसे ज़िन्दगी लेबंटी-सी है। चाह है। गोल्डन। थोड़ी खट्टी। थोड़ी मीठी। एक बार जो स्वाद मिला वो दुबारा ढूँढ़ते रहो। वहीं बनाने वाला भी स्वयं दुबारा नहीं बना पाता, ठीक वैसी ही चाह। चाह में किसी को कम दूध, किसी को ज़्यादा, किसी को मीठी, किसी को फीकी। बड़े लोग ब्लैके परेफ़र करते हैं। पता नहीं अच्छा लगता है या हो सकता है कि उनकी किस्मत में ही नहीं होता दूध-शक्कर, भगवान जाने! उसी में किसी को अदरक, लौंग-इलायची और लेमनग्रास भी चाहिए तो किसी को कुछ भी नहीं! संसार का कारण चाह ही तो है - इच्छा वाला।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
अजनबी की तरह… चीज़ों को दूर से देखो तो [उनके बारे में] एक भ्रम बना रहता है।  पहचान के बाद पास से देखो तो …अक्सर उधड़ी हुई दिखती हैं।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
भईया, लोलक समझते हैं? अरे लोलक पेंडुलम को कहते हैं। ज़िन्दगी में बहुत-सी चीज़ें लोलक की तरह ही होती हैं। सुख या दुःख दोनों ही दूर चले गए तो घूम कर फिर वापस आएँगे ही। इंसान को बस अपने काम में मन से लगे रहना चाहिए। हिन्दी में फ़िज़िक्स पढ़ते हुए रटे थे कि दोलन करता हुआ लोलक जितने समय बाद पुनः वापस आ जाए उसे उसका आवर्तकाल कहते हैं। वैसे ही ज़िन्दगी में सुख-दुःख का भी आवर्तकाल होता है।
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
+ ‘Is that some kind of joke? If you want to drink water, why do you bother about the tumbler? Water will remain the same no matter what contains it.’ - ‘That is precisely what I want to say. The important thing is the water and not the container. If the water is clean, it doesn’t matter whether it’s in a glass or in a steel tumbler. If your thoughts, emotions and ideas are good and in the interests of the nation, it doesn’t matter whether you express them in Hindi or English.
Anurag Pathak
ऐसा अंतर्मुखी और उत्सुक कि उसका आकलन लोग दो विपरीत तरीके से करते - आधे लोग कहते, ये बोलता ही नहीं है। बाक़ी कहते, ये कितना ज्यादा बोलता है! 
Abhishek Ojha (लेबंटी चाह | Lebanti Chah)
तुम सोचते रहोगे , वो कर जायेंगे
NITISH THAKUR (Small Guide to Start Business: Learn Basics of Business)
तुम सोचते रहोगे, वो कर जायेंगे।
NITISH THAKUR (Small Guide to Start Business: Learn Basics of Business)
मैं देखता रहा, वो जाते रहे। फिर मैं भी चला, मगर वो याद आते रहे।
NITISH THAKUR (Small Guide to Start Business: Learn Basics of Business)
A great person is not great in every field.
NITISH THAKUR (Small Guide to Start Business: Learn Basics of Business)
एक महान व्यक्ति हर क्षेत्र में महान नहीं होता।
NITISH THAKUR
तुम्हारा अच्छा होना, मुझे बुरा नहीं बनाता। तुम्हारा समझदार होना, मुझे मूर्ख नहीं बनाता।
NITISH THAKUR (Small Guide to Start Business: Learn Basics of Business)
lagi mo akong sinasagot “Okay lang ako.” Pero hindi ako naniniwala.
Arnold Subastil (Anong Nangyari Kay Wallace?)
May pag-asa nga ba sa mga bagay na hindi natin alam? Dapat ba akong matakot sa mga posibleng mangyari o magtiwala sa mga posibleng mangyari? O maaaring dalawa? Matakot at umasa?
Arnold Subastil (Anong Nangyari Kay Wallace?)
नाम है इंसान, इंसानियत मेरी ईमान।
Abhijit Naskar (The Centurion Sermon: Mental Por El Mundo)
मनुष्यता एक दुश्मन भी बनाने के बिना सिर्फ प्यार बनाने की कला है
P.S. Jagadeesh Kumar